Contents
- 1 Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 – बिहार पुलिस के मद्य निषेध दरोगा के पदों पर निकली बहाली, यहां से करें आवेदन।
- 1.1 Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Important Dates
- 1.2 Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Application Fee
- 1.3 Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Age Limit
- 1.4 Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Education Qualifications
- 1.5 Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Vacancy Details
- 1.6 Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Physical Egibility
- 1.7 How to Apply : Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025
- 1.8 Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 Links
Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 – बिहार पुलिस के मद्य निषेध दरोगा के पदों पर निकली बहाली, यहां से करें आवेदन।
Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 – हेलो दोस्तों आज किस लेख में आपका स्वागत है। आज के इस लेख में हम जानेंगे बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन वैकेंसी 2025 के बारे में, तो दोस्तों आप इस लेख को अंत तक पढ़ना सुनिश्चित करें। इसलिए के माध्यम से आपको Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई जाएगी। जिससे कि आप ऑनलाइन आवेदन आसानी पूर्वक कर पाएंगे। इस लेख के माध्यम से आपको इस भर्ती के संबंध महत्वपूर्ण तिथियां शैक्षणिक योग्यता आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारियां साझा की जाएगी।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) के द्वारा मद्य निषेध उत्पादन एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार में अवर निरीक्षक मद्य निषेध के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किए गए हैं। इच्छुक एवं योग उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 27 फरवरी 2025 से लेकर 27 मार्च 2025 तक आवेदन करेंगे।
तो दोस्तों इस लेख के अंत तक बने रहे, जिससे कि आप बहुत ही आसानी पूर्व के ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इसलिए के अंत में आपको महत्वपूर्ण लिंक भी दिया जाएगा जिससे कि आप किसी भी कठिनाइयों से बच पाएंगे।
Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Important Dates
- Application Begin : 27 February 2025
- Last Date for Apply Online : 27 March 2025
- Pay Exam Fee Last Date : 27 March 2025
- Exam Date : Notified later
Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Application Fee
- General / OBC/EWS/Other State : ₹700/-
- SC / ST : ₹400/-
- Female Candidate (Bihar) : ₹400/-
- Pay the Exam Fee Through Online Fee Mode Only
Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Age Limit
- Minimum Age : 20 Years
- Maximum Age (Male) : 37 Years
- Maximum Age (Female) : 40 Years
- Age Relaxation Extra as per Notification .
Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Education Qualifications
- Graduation Degree From Any Recognised University Of India.
- Kindly Read the full Notification Before Apply.
Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Vacancy Details
UR | 12 |
EWS | 03 |
BC | 03 |
BC Female | 01 |
EBC | 05 |
SC | 04 |
ST | 0 |
Total | 28 |
Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 : Physical Egibility
- Height
- Male :- Gen/ OBC – 165 cm, Other – 160 cm
- Female:- Gen/OBC – 155 cm, Other – 155 cm
- Chest
- Male :- Gen/OBC – 81-86 cm, Other – 79-84 cm
- Female – NA
How to Apply : Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025
ऊपर बताए गए पदों पर अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें जिससे कि आप आसानी पूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
- सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं।
- नीचे डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दिया गया है।
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा।
- जहां पर आप सबसे पहले रजिस्टर एंड मेक पेमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- यहां पर मांगी जा रही सभी जानकारियां को भरें।
- अब आप प्रोसीड वाले विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने पेमेंट का विकल्प आ जाएगा।
- यहां पर आप सबसे पहले पेमेंट भुगतान करें।
- पेमेंट भुगतान करने के बाद साथ आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा आपको और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा।
- अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे।
- यहां पर आप व्यू एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपका फोन खुल कर आ जाएगा।
- इसमें मांगी जा रही सभी जानकारियां भर दें।
- उसके बाद जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है उसे अपलोड करने से सेक्स में की योग्यता संबंधित, फोटो और सिग्नेचर।
- उसके बाद आप फाइनल सबमिट कर दें।
- अंत में आप आवेदन की प्राप्ति रसीद पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करके रखें।
Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 Links |
|
Telegram | |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Official Website | Click_Here |
निष्कर्ष – तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह जानकारी Bihar Police Sub-inspector Prohibition Vacancy 2025 के संबंध में। आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही साथ अगर आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो आप मेरे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं। वहां से आपका जो भी प्रश्न होगा डायरेक्ट मेसेज के माध्यम से हमे पूछ सकते है, और दोस्तों इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें!
Disclaimer – इस लेख का उद्देश्य मात्र सिर्फ आप सबों तक जानकारी पहुंचाना है। आप सभी कोई भी कदम उठाने से पहले एक बार संबंधित लेख के ऑफिशल वेबसाइट से जरूर चेक कर लें|